सेंट्रल कोलफील्ड्स में नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन

कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने टेक्नीशियन और माइनिंग सरदार जैसे 300 से ज्यादा रिक्त पदों पर वेकेंसी निकली है. यह एक स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव है. इसलिए सेंट्रल कोल फील्ड्स में निकली भर्तियों के लिए आवेदन केवल एससी, एसटी एवं ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल www.centralcoalfields.in/ पर जाकर 19 अप्रैल तक कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 30 मार्च 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 19 अप्रैल 2023

पदों का विवरण:- 
सीसीएल में टेक्नीशियन, डिप्टी सर्वेयर, असिस्टेंट फॉयरमैन और माइनिंग सरदार पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर कुल 330 वैकेंसी है.
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-126
डिप्टी सर्वेयर-20
माइनिंग सरदार-77
असिस्टेंट फॉयरमैन-107
कुल वैकेंसी-330

आयु सीमा:-
नोटिफिकेशन के अनुसार, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 35 साल और ओबीसी की 33 साल है. 

वेतनमान:- 
टेक्नीशियन-1087.17 रुपये प्रति दिन
डिप्टी सर्वेयर-31852 प्रति माह
असिस्टेंट फायरमैन-31852 प्रति माह
माइनिंग सरदार-31852 प्रति माह

चयन प्रक्रिया:- 
कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. सीबीटी का आयोजन 5 मई 2023 को रांची, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में होगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker