IPL 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडिय के नियम और पार्किंग की व्यवस्था के साथ जानें ये मुख्य बातें…

लखनऊ: IPL 2023 LSG vs DC- इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants vs Delhi Capital) के बीच पहला रोचक मुकाबला होने वाला है। भारतीयों में क्रिकेट के प्रति दीवानगी को देखते हुए स्टेडियम से लेकर पार्किंग तक के नियमों के बारे में जानना जरूरी है। यदि आप भी मैच देखने जाने वाले हैं तो इन नियमों को जान लें।

पार्किंग व्यवस्था-  LSG vs DC- Ekana Stadium Lucknow

दर्शकों के लिए स्टेडियम के नजदीक पार्किंग पाने के लिए पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था लागू की गई है। जेसीपी ने बताया कि जो लोग सड़क किनारे वाहन छोड़ देंगे, उनकी गाड़ियां क्रेन से उठवाई जाएंगी और चालान भी किए जाएंगे।

दर्शकों से अपील है कि वे निर्धारित स्थान पर ही गाड़ी खड़ी करें। दर्शकों को चार बजे से पहले स्टेडियम के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रंग के हिसाब से पार्किंग स्थल एवं गेट निर्धारित है। ऐसे में पासधारक को बेवजह परेशान करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इन बातों का भी रखें ध्यान  LSG vs DC- Ekana Stadium Lucknow

  • निर्धारित पार्किंग में वाहन को खड़ा करने के बाद दर्शक पैदल पथ का इस्तेमाल करें।
  • निर्धारित गेट से ही प्रवेश करें।
  • स्टेडियम के भीतर कार पासधारक ही वाहन के साथ जाएं।
  • मोटर वाहन का पास अलग-अलग रंगों में तैयार किया गया है।
  • टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा। ऐसे में दर्शक पहले ही टिकट खरीद लें।
  • टिकट बिक्री के लिए आयोजकों ने छह स्थान निर्धारित किए हैं। इसके लिए आनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है।
  • आनलाइन टिकट लेने वाले साथ में हार्ड कापी अवश्य लेकर आएं।
  • पुलिस की ओर से आयोजकों को टिकट के पीछे मैप प्रिंट करने के लिए कहा गया है, जिससे दर्शकों को कोई समस्या न आए।

इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इस मुकाबले को लेकर लखनऊ पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker