इस बैंक में निकली नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक या एपेक्स बैंक ने विभिन्न कैटेगरी में ऑफिसर ग्रेड के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर की वेकेंसी निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 अप्रैल 2023 तक भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म IBPS वेबसाइट पर जाकर भरना होगा. इसका लिंक ibpsonline.ibps.in/mprsbmfeb23/ है. एमपी एपेक्स बैंक की तरफ से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, असिस्टेंट मैनेजर की कुल 27 वैकेंसी है. असिस्टेंट मैनेजर पद पर वेतनमान 70,020-1,18,720 रुपये होगा.
एपेक्स बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की वैकेंसी:-
असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस/अकाउंट्स-15
असिस्टेंट मैनेजर आईटी-3
असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल-2
असिस्टेंट मैनेजर सिविल-2
असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग-2
असिस्टेंट मैनेजर लॉ- 2
असिस्टेंट मैनेजर एग्रीकल्चर-1
एपेक्स बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए योग्यता:-
एपेक्स बैंक या एमपी राज्य सहकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेुजुएट होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:-
एपेक्स बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए चयन ऑनलाइन एग्जाम एवं इंटरव्यू के पश्चात् बनी मेरिट के आधार पर होगा. ऑनलाइन एग्जाम 200 नंबर का और इंटरव्यू 20 नंबर का होगा.
आवेदन शुल्क:-
एपेक्स बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं इडब्लूएस वर्ग के लिए 1200 और एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 900 रुपये है.
ऐसे करें आवेदन:-
-सबसे पहले IBPS के पोर्टल ibps.in पर जाएं
– अब यहां अपेक्स बैंक में असिस्टेंट मैनेजर भर्ती का लिंक मिलेगा
– अब आप आवेदन फॉर्म भरें
– आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस पेमेंट करें
– अब सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें