स्कूल में घुस घरवालों ने बच्चों को कराई नकल, प्रशासन लेगा सख्त एक्शन
चंबल अंचल में यूं तो 10वीं और 12वीं परीक्षा में नकल माफिया हावी होते नजर आते हैं और नकल माफिया यह प्रयास करता है कि छात्र-छात्राओं को नकल कराई जाए। 10वीं और 12वीं के बाद अब कक्षा 5वीं और 8वीं में भी नकल माफियाओं के साथ छात्र छात्राओं के परिजन भी नकल कराने से पीछे नहीं हटते हैं। ताजा मामला प्राथमिक और मिडिल की बोर्ड परीक्षाओं में जमकर नकल हुई।शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सरसेनी परीक्षा केन्द्र पर गेट पर ताला डालकर पालकों ने अपने बच्चों को नकल कराई।
परीक्षा के दौरान वहां केन्द्र के बाहर नकल कराने वालों की भीड़ खड़ी दिखी, प्राथमिक की हिंदी और मिडिल की विज्ञान विषय की परीक्षा थी। इस केन्द्र पर करीब 18 स्कूलों के बच्चे परीक्षा देने आए थे। केन्द्र पर पहुंचकर देखा कि स्कूल के गेट पर अंदर से ताला पड़ा था। जब ताला खुलवाया तो परीक्षा कक्ष में पालक खड़े होकर बच्चों को नकल करा रहे थे। एक पालक तुरंत कक्ष से बाहर निकल गया और एक कक्ष में खड़ा रहा। जब उससे पूछा कि आपकी ड्यूटी है क्या, तब वह सकपका गया और कक्ष से बाहर चला गया।
पूछने पर ड्यूटी शिक्षक बताया कि ये सभी गांव के ही लोग हैं। वो इन्हें मना करते हैं लेकिन मानते ही नहीं हैं। इस दौरान स्कूल परिसर में करीब एक दर्जन से अधिक पालक घूम रहे थे। स्कूल केन्द्राध्यक्ष व स्टाफ ने कोई आपत्ति नहीं जताई। प्रशासन और विभागीय स्तर पर परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण दल भी बनाए गए थे लेकिन सरसेनी परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण दल नहीं पहुंचा। यहां खुलेआम नकल चलती रही।
स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में बना हुआ है और आसपास के क्षेत्र के लोग परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने सभी शिक्षकों को नोटिस दे कर मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि परीक्षाओं में किसी भी तरह की नकल नहीं होगी इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। पाठक ने कहा कि केंद्रों पर जाकर कार्यवाही करें अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।