गाजियाबाद: लोनी में कविता हॉल के सामने अज्ञात बुजुर्ग का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र के कविता हॉल के सामने पुलिस ने बुधवार सुबह अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया है। शिनाख्त ना होने पर शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस जांच में जुट गई है। लोनी बॉर्डर पुलिस को बुधवार सुबह राहगीरों ने सूचना दी कि कविता सिनेमा हॉल के सामने 65 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराना चाहा मगर नहीं हो सकी। शिनाख्त ना होने पर शव को पोस्टमार्टम के भेज पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक काले रंग का पैंट, खाकी गहरी कलर की फुल बाजू की शर्ट,शर्ट पर अंग्रेजी में सर्वेश सिक्योरिटी लिखा हुआ है।