ये बैंक दे रहा है FD पर जबरदस्त ब्याज, नई दरें हुई लागू

नई दिल्ली, इस वित्तीय वर्ष के लिए टैक्स भुगतान की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है। टैक्स बचाने के लिए सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर निवेश एक अच्छा विकल्प है। कई बैंक हैं, जो एफडी पर निवेश करने पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं।

निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की नई सावधि जमा ब्याज दरें आज से प्रभावी हैं, जिसमें निश्चित अवधि वाली एफडी पर शानदार रिटर्न मिल रहा है।

आपको बता दें कि 5 साल से ज्यादा की एफडी पर आयकर विभाग की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये की टैक्स कटौती का लाभ लिया जा सकता है। इस कारण इस समय अच्छा रिटर्न देने वाले बैंकों की एफडी पर निवेश करना बेहतर माना गया है।

बढ़ गया एफडी पर ब्याज

कोटक महिंद्रा बैंक की नई ब्याज दर इस तरह से हैं-

  • 7-14 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज -2.75 फीसद
  • 15-30 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 3.00 फीसद
  • 31-45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 3.25 फीसद
  • 46-90 दिनों परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 3.50 फीसद
  • 91-120 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 4.00 फीसद
  • 121-179 दिनों में परिपक्व होने वालोंजमाओं पर ब्याज- 4.25 फीसद
  • 180 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर मिलने वाला ब्याज- 6.50 फीसद
  • 181 दिनों से 363 दिनों में परिपक्व होने वालों पर जमा पर ब्याज- 6.00 फीसद

लंबे समय के जमा पर भी है शानदार ब्याज

  • 364 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 6.25 फीसद
  • 365-389 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7.00 फीसद
  • 390 दिनों से लेकर 2 साल से कम तक की जमा राशि पर ब्याज-7.20 फीसद
  • 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज- 7.00 फीसद
  • 3 साल या उससे अधिक, लेकिन 4 साल की जमा राशि पर ब्याज- 6.50 फीसद
  • 4 साल या उससे अधिक, लेकिन 5 साल से कम अवधि पर ब्याज- 6.25 फीसद
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक की सावधि जमा पर ब्याज- 6.20% फीसद

कोटक महिंद्रा बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 390 दिन (12 महीने 25 दिन) से लेकर 2 साल से कम की जमा शर्तों पर 7.70 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दे रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker