बहराइच में छत से लटकता मिला नव विवाहिता शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
बहराइच जिले में फखरपुर के कुंडासर के गुलालपुरवा में बुधवार रात एक नव विवाहिता की लाश छत के कुंडे से लटकती मिली। महज चार माह पूर्व उसका निकाह हुआ था। मृतका के मायके वालों ने बेटी की हत्या कर लाश लटका कर खुदकुशी के षड़यंत्र का आरोप लगाया है। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
फखरपुर थाने के कुंडासर के मजरे गुलालपुरवा निवासिनी आफरीन बानो पत्नी लाइक की लाश बुधवार देर रात कमरे में छत के कुंडे से लटकती मिली। बुधवार देर रात युवती की मौत की जानकारी मिली, तो मायके वाले बेटी की ससुराल पहुंचे।
कैसरगंज थाने के नौगइया निवासिनी हसरतुन्निशा पत्नी शरीफ ने बताया कि उसने अपनी पुत्री आफरीन बानो की शादी चार माह पूर्व 20 नवंबर को लाइक पुत्र तसव्वर अली से किया था। मृतक की मां ने बताया कि लड़की की शादी में खेत गिरवी रखकर अधिक से अधिक दहेज दिया था। लाइक के परिवार वालों ने बिटिया को और दहेज के लिए आए दिन परेशान किया करते थे।
बुधवार रात को मेरी पुत्री आफरीन बानो को गला दबाकर मार कर लटका दिया हैं। घटना की सूचना फखरपुर थाने को मिलने पर मजिस्ट्रेट अलपिका वर्मा के साथ एसएचओ वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायगा।