कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- बंटवारे के बाद पाकिस्तान बना और बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि ब्रितानी राज से वर्ष 1947 में आजादी के दौरान धार्मिक आधार पर हुए विभाजन के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है।
दरअसल भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जब भारत का विभाजन हुआ, तो धार्मिक आधार पर हुआ था। विभाजन के बाद पाकिस्तान बना और बचा हुआ देश है वो हिंदू राष्ट्र ही है।