हरिद्वार में 18 साल बाद एक दिन में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, तीन दिन जमकर बरसे बादल

18 साल बाद मार्च माह में एक दिन में रिकॉर्ड बारिश हुई है। एक दिन में 33 एमएम बारिश हुई, जबकि तीन दिन में 69 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इससे पहले वर्ष 2005 में मार्च माह में एक दिन में 38.8 एमएम बारिश का रिकॉर्ड हरिद्वार में है। हरिद्वार में बारिश का रिकॉर्ड टूटने से सब हैरान हैं। 

बहादराबाद स्थित जल विज्ञान अनुसंधान केंद्र के मुताबिक बीते शनिवार से सोमवार को तीन दिन शहर में 69 एमएम से अधिक बारिश हुई है। इस साल मार्च माह में लगातार बारिश हो रही है। 2005 के बाद इस तरह मार्च माह में बारिश देखी जा रही है। वर्ष 1998 में 13 मार्च को एक दिन में सबसे अधिक 35.6 वर्षा हुई थी। इसी साल छह मार्च को 24.6 एमएम बारिश हुई थी। 

2005 में 22 मार्च को एक ही दिन में सबसे अधिक 38.8 एमएम रिकॉर्ड बारिश हुई थी, जबकि इसी साल 20 मार्च को 36 एमएम बारिश का रिकॉर्ड इससे पहले था। 2020 में अच्छी खासी बारिश हुई, लेकिन एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई कि पुराने रिकॉर्ड टूट जाए। 
रोशनाबाद में हुई सबसे अधिक वर्ष:प्रशासन के मुताबिक, सोमवार से मंगलवार तक रोशनाबाद में सबसे अधिक 46 एमएम बारिश हुई।

हरिद्वार में 30 एमएम, रुड़की में 16, भगवानपुर में 17 और लक्सर में 10 एमएम बारिश हुई। 2020 में पूरे महीने में हुई थी 131 एमएम बारिश:2020 के मार्च माह में हरिद्वार में नौ बार बारिश हुई है। छह, सात मार्च को लगातार हुई, दस मार्च के बाद 12 से 15 मार्च तक चार दिन लगातार बारिश होती रही। इसी माह के अंत में 25 और 29 मार्च को भी बारिश हुई। 2020 में मार्च के पूरे माह में 131 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। 

बारिश, हवाओं ने बढ़ाई ठंड 

तीन दिन से हुई बारिश के बाद हरिद्वार में ठंड बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान 13.8 पहुंच गया है, जबकि शनिवार को अधिकतम 32, न्यूनतम 15.5, रविवार को अधिकतम 29.5, न्यूनतम 15.5 और सोमवार को अधिकतम 26.5, न्यूनतम 14.0 था। ठंडी हवाओं ने मार्च में फरवरी का अहसास कराया है।

गर्म कपड़े निकालने पड़े

लोगों ने ठंडे कपड़ों को रख दिया था। लेकिन जब दो दिन लगातार बारिश हुई और तापमन में कमी आई तो मंगलवार को लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। 

कब कितनी हुई बारिश 

1999    बारिश नहीं हुई
2000    30.8 एमएम
2001    5 एमएम 
2002    29.2 एमएम
2003    47 एमएम 
2004    बारिश नहीं 
2005    89.8 एमएम
2006    7.2 एमएम 
2007    31.9 एमएम 
2008    बारिश नहीं हुई
2009    3.8 एमएम 
2010    बारिश नहीं हुई
2011    30.6 एमएम बारिश 
2012    25.2 एमएम बारिश 
2013    बारिश नहीं हुई
2014    59.6 एमएम 
2015    15.6 एमएम
2016    11.4 एमएम
2017    13 एमएम 
2018    1.2 एमएम 
2019    11.2 एमएम 
2020    131 एमएम 
2021    5.4 एमएम 
2022    3.1 एमएम  नोट-(बारिश का आंकड़ा केवल मार्च माह का है) 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker