राणा कपूर पर लिखी किताब मामले पर दिल्ली HC ने मांगा जवाब, पढ़ें पूरी खबर…
यस बैंक के पूर्व सीईओ राना कपूर पर “द बैंकर हू क्रश हिज डायमंड्स: द यस बैंक स्टोरी” शीर्षक वाली किताब की बिक्री और वितरण करने से रोक लगाने के निचली अदालत के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी की पीठ ने मामले से जुड़े निचली अदालत के रिकार्ड को पेश करने को कहते हुए सुनवाई 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। अदालत ने साथ ही पक्षकारों को सुनवाई की अगली तारीख से पहले मामले से जुड़े कानून और लिखित प्रस्तुतियां दाखिल करने को भी कहा।यह याचिका प्रकाशक कंपनी पेंग्विन रैंडम हाउस ने दायर की है।