न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी का अलर्ट हुआ जारी

न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर तेज भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 10 किलोमीटर थी. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. हालांकि, न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है. 

ऑस्ट्रेलिया में नहीं है सुनामी का खतरा

नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट कर लिखा, ‘7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है.’ हालांकि, अभी तक जान और माल की हानि की कोई खबर नहीं है. न्यूजीलैंड के पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में सुनामी का खतरा नहीं है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में चार द्वीप हैं. ये हैं- राउल द्वीप,मैकाले द्वीप, कर्टिस द्वीप और नुगेंट आईलैंड. 

इस वजह से न्यूजीलैंड में आते हैं भूकंप

न्यूजीलैंड दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक्टोनिक प्लेट- प्रशांत और ऑस्ट्रेलियन प्लेट की सीमा में लगा हुआ है. इसके अलावा ये प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर सिस्मिक जोन पर स्थित है. हर साल न्यूजीलैंड में हजारों बार भूकंप के झटके महसूस होते हैं. आपको बता दें कि फरवरी में तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में 55 हजार 700 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, एक लाख 30 हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे.

भारत ने तुर्की और सीरिया में राहत और बचाव कार्य के लिए ऑपरेशन दोस्ती चलाया था. एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला था. इसके अलावा भारत ने अपनी मेडिकल टीम भी भेजी थी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker