Lava Yuva 2 Pro की आज से सेल, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स…
Lava ने फरवरी में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जिसका नाम Lava Yuva 2 Pro है. फोन अब सेल पर उतर चुका है. फोन ऑफलाइन स्टोर्स और लावा इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसको अमेजन इंडिया के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है. फोन का कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल iPhone 14 Pro की तरह लगता है. लेकिन फीचर्स अलग हैं. आइए जानते हैं Lava Yuva 2 Pro की कीमत और फीचर्स…
Lava Yuva 2 Pro Price In India
Lava Yuva 2 Pro अमेजन पर 7,999 रुपये में उपलब्ध है. डिवाइस को ग्लास व्हाइट, ग्लास ग्रीन और ग्लास लैवेंडर जैसे तीन रंगों में खरीदा जा सकता है.
Lava Yuva 2 Pro Specifications
Lava Yuva 2 Pro में 60Hz रिफ्रेश रेट के सात 6.5-इंच का LCD पैनल है. फोन में आगे की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. वहीं पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी कैमरा और बाकी दो VGA कैमरा है. फोन हेलियो जी37 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 4 जीबी रैम है. फोन में 3GB वर्चुअल रैम भी मिलती है.
Lava Yuva 2 Pro Battery
फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. फोन Android 12 OS का लगभग स्टॉक वर्जन चलाता है और अनाम कॉल रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है. डिवाइस पर उपलब्ध अन्य सुविधाओं में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं.