चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाए ये चमत्कारी उबटन
त्वचा पर चमक लाने के लिए आप देसी उबटन का उपयोग कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप चेहरे सहित पूरे शरीर को साफ कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि उबटन को लगाने से स्किन पर किसी प्रकार का साइड-इफेक्ट होने का डर भी नहीं रहता है। साथ ही यह स्किन पर निखार लाने में सहायक होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है बेसन और बादाम से कैसे उबटन बनाया जा सकता है?
उबटन बनाने के लिए सामग्री:-
– बादाम
– बेसन
– मुल्तानी मिट्टी
– गुलाब की पत्तियां
– बादाम का तेल
– गुलाब जल
ऐसे बनाएं:-
– इसे बनाने के लिए बादाम एवं गुलाब की पत्तियों को अच्छे से पीस लें।
– अब बेसन, मुल्तानी मिट्टी, बादाम एवं गुलाब का पाउडर मिलाएं।
– इस ड्राई पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें एवं फिर इसमें बादाम का तेल मिलाएं।
– अब स्मूद पेस्ट बनाने के लिए इसमें गुलाब जल मिलाएं।
– सभी चीजों को अच्चे से मिश्रित करें। उबटन तैयार है।
ऐसे लगाएं :-
उबटन लगाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी होगी। बस साफ चेहरे पर थोड़ा-थोड़ा उबटन लगाएं तथा फिर 5-7 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उबटन से चेहरा साफ करने के लिए आपको ठीक उसी प्रकार हाथ चलाने हैं जैसे आप स्क्रब करते वक़्त करते हैं। उबटन का उपयोग पूरे शरीर में कर सकते हैं।