मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के तहत छात्र छात्राओं को लैपटॉप का किया गया वितरण

जालौन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के तहत कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की गरिमामय उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में 12 लाभार्थियों क्रमशः दीप शर्मा ,दिलशाद अहमद, कपिल वर्मा ,संजना राज, अंश बुधौलिया ,स्नेहा सोनी, पलक सक्सेना, महिमा बुंदेला ,अनुज ,रिया तिवारी महक व चमन को लैपटॉप का वितरण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने लाभार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में पढ़ लिख कर समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा लगन से पढ़ें व आगे बढ़े।

जिलाधिकारी ने इन बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खूब मन लगाकर पढ़ें तथा भविष्य में अच्छे इंसान बनकर देश के नव निर्माण में भागीदार बने। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल कुमार यादव ,जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, संरक्षण अधिकारी जूली खातून तथा विभाग के अन्य समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। लैपटॉप पाकर बच्चों की चेहरे की मुस्कान बहुत कुछ कह रही थी हम पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे तथा भविष्य में कामयाब होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker