आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह भयानक हादसा हुआ। गोरखपुर में शादी में शामिल होने के बाद वापस राजस्थान लौट रहे परिवार की ट्रैवलर गाड़ी में पीछे से इको स्पोर्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेवलर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार महिला की भी मौत हुई है।

गोरखपुर से शादी समारोह में शामिल होकर आ रहे थे लोग

घटना मंगलवार सुबह लगभग पौने दस बजे की है। गोरखपुर में शादी करके टैंपो ट्रैवलर से वापस राजस्थान के सुजानगढ़ लौट रहे यात्रियों ने नसीरपुर थाना क्षेत्र में नगला जवाहर गांव के पास 48 वें किमी पर लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। सभी यात्री एक्सप्रेस वे के किनारे लघुशंका करके वापस गाड़ी में बैठ गए। ट्रैवलर गाड़ी चलने वाली थी तभी पीछे से आई इको स्पोर्ट कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिस पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार आगे जाकर पलट गई। हादसे में ट्रैवलर सवार चार लोगों की मौत हो गई।

वहीं कार चालक अयांग पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी बाराड दिल्ली, उसकी बहन वैष्णवी घायल हुई हैं, मां मिथलेश की मौत हो गई। अयांग ने बताया कि वह अपनी मौसी की बेटी की शादी के बाद अंबेडकर नगर से वापस दिल्ली लौट रहा था। घटना की सूचना पर एसडीएम शिकोहाबाद शिवध्यान पांडे, सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी फोर्स के साथ पहुंच गए। घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया गया। डीएम रवि रंजन ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली।

इनकी हुई मौत

बाबूलाल पुत्र मोहनलाल, नेमीचंद पुत्र जैसाराम, कैलाश पुत्र बाबूराम निवासीगण निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ राजस्थान, राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर सुजानगढ़, मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी अकबरपुर।

ये हुए घायल

टैंपो ट्रैवलर यात्री नेहा पत्नी राकेश, बेबी पुत्री मोहनराम, राकेश पुत्र मोहनराम, विनोद पुत्र अर्जुनराम, परसराम पुत्र शिबुराम, ओमप्रकाश पुत्र गणेश।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker