महाराष्ट्र: प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूद कर किया सुसाइड, शादी के खिलाफ था परिवार
महाराष्ट्र से एक प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मुबंई पुलिस ने दी है। बता दें कि समता नगर थाना क्षेत्र में आज एक प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
बता दें कि 21 साल का युवक और 16 साल की नाबालिग लड़की पड़ोसी थे और जानुपाड़ा में रहते थे। वहीं, 21 साल का युवक हाउसकीपर था और 16 साल की नाबालिग लड़की छात्रा थी। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवारों ने दोनों की शादी को लेकर आपत्ति जताई थी।