दिल्ली: मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में मिला VVVI वार्ड, सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा पत्र

कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक नया पत्र लिखा है। इस पत्र में उसने दावा किया है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार AAP नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल के वीवीवीआईपी वार्ड में रखा गया है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश का कहना है कि इस वार्ड में अन्य सुविधाओं के अलावा ‘लकड़ी के फर्श’ हैं। ऐसी सुविधाएं अब तक केवल ‘हाई प्रोफाइल’ कैदियों को दी गई हैं। मालूम हो कि सुकेश को हाल ही में रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी से 3.5 करोड़ रुपये की कथित ठगी से जुड़े एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।  

सुकेश का यह दावा ऐसे वक्त में सामने आया है जब सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि जेल उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है लेकिन यह मेरे हौसले को नहीं तोड़ सकती है। सिसोदिया ने लिखा है- साहेब, आप मुझे जेल में डाल कर परेशान कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे हौसले को नहीं तोड़ सकते हैं। अंग्रेज शासकों ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी परेशान किया, लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा…  

इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर गैंगस्टरों के साथ सिसोदिया की कैद और उनकी जान को खतरे के बारे में ‘झूठी कहानियां’ फैलाने का भी आरोप लगाया है। सुकेश ने पत्र में आरोप लगाया है- मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जेल-1 के वार्ड नंबर 9 में बंद हैं, जो तिहाड़ जेल की वीवीवीआईपी सेल है। यह हाई प्रोफाइल वीआईपी कैदियों के लिए एक विशेष वार्ड है जो लगभग 20,000 वर्ग फुट में है। स्पेशल वार्ड में केवल 5 सेल मौजूद हैं।

सुकेश Sukesh Chandrasekhar) का कहना है कि जिस वार्ड में सिसोदिया को रखा गया है उसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें घूमने के लिए एक विशेष बड़ा बगीचा, एक विशेष बैडमिंटन कोर्ट और फूड एरिया शामिल है। इस वार्ड में सहारा समूह के सुब्रत रॉय, कलमाडी, अमर सिंह, ए राजा और हाल ही में यूनिटेक के संजय चंद्रा जैसे वीआईपी कैदी रह चुके हैं। मैं खुद 2017/2018 में सत्येंद्र जैन के निर्देश पर उक्त वार्ड में बंद था। सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ कुछ पुराने कैदियों और सेवादारों को रखा गया है। ये कैदी गंभीर अपराधी नहीं हैं। इनको सिसोदिया की सुविधा के लिए रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया को खूंखार अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया को जेल में विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने से इनकार कर दिया गया है। उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा गया है। केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। हालांकि जेल अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं भाजपा का कहना था कि सिसोदिया को जेल में बताए खतरे के पीछे आप नेताओं की कोई खतरनाक मंशा हो सकती है, क्योंकि जेल तो दिल्ली सरकार के अधीन है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker