भागलपुर में नींद से उठाकर किसान को मारी 6 गोलियां, इलाके में सनसनी
भागलपुर के बिहपुर के नदी थानाक्षेत्र में बासा पर सो रहे किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के 30 वर्षीय पशुपालक किसान सूरज यादव गुरुवार की रात गरैया कोसी दियारा स्थित बासा पर तीन अन्य साथियों के साथ सोये हुए थे। देर रात करीब 10 की संख्या में आए बदमाशों ने सूरज को उठाकर गोलियों से भून डाला।
बदमाशों ने किसान को मारी 6 गोलियां
घटनास्थल पर ही सूरज की मौत हो गयी। सूरज को करीब छह गोली कनपटी,पेट, छाती और कमर में मारी गयी है। बदमाशों ने हत्या करने के बाद शव को करीब आधा किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया। घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह बड़ा भाई राज कुमार यादव,पिता मटरू यादव सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।
हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने बताया कि सूरज यादव अन्य साथियों के साथ भैंस लेकर बासा पर रहते थे। बासा लत्तीपुर गांव से करीब 20 कि.मी. दूर है। नदी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। नदी थाना प्रभारी ने बताया कि बासा पर सो रहे अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।