टाटा कंपनी IPO के लिए SEBI के पास जमा किए दस्तावेज, जानिए…
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP दस्तावेज जमा करा दिए हैं। टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। Tata Technologies ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है।
टाटा आईपीओ में टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा 81,133,706 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का होगा और इसके तहत मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।
18 साल बाद टाटा का आईपीओ
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के माध्यम से अपनी चुकता शेयर पूंजी के लगभग 23.6 प्रतिशत के आधार पर 9.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ के लिए, टाटा मोटर्स ने 9 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से सूचित किया है। बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्ले (Tata Play) भी आईपीओ लाने की तैयारी में है। लगभग 18 साल बाद टाटा की किसी कंपनी का ये पहल आईपीओ होगा।
आईपीओ में टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा 81,133,706 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई द्वारा 9,716,853 इक्विटी शेयरों की बिक्री और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड द्वारा 4,858,425 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। टाटा टेक्नोलॉजीज पेड-अप शेयर पूंजी में क्रमशः 20%, 2.40% और 1.20% तक का प्रतिनिधित्व करते हैं।
क्या है टाटा टेक की प्रोफाइल
टाटा टेक, टाटा मोटर्स के अंतर्गत ऑटो, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और विमान उद्योग को इंजीनियरिंग सहायता और डिजिटल सर्विसेज मुहैया कराती है। यह इंजीनियरिंग, आरएंडडी, डिजिटल सेवाएं, ट्रेनिंग मॉड्यूल्स ,वैल्यू-एडेड रीसेलिंग और टेक्नीकल इंस्ट्रूमेंट्स लाइफसाइकल मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती है। टाटा टेक में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 74.69 फीसदी, अजर अल्फा टीसी होल्डिंग्स की 7.26 प्रतिशत है। टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड भी इसमें साझेदार है।
आईपीओ की डिटेल
इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लीड मैनेजर्स हैं। आपको बता दें कि टाटा टेक अपने कारोबार के लिए टाटा ग्रुप पर ही निर्भर है। टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर के सबसे अधिक आर्डर इसी कंपनी को मिलते हैं। ऐसे में इसका आईपीओ निवेशकों के लिए एक गोल्डन चांस हो सकता है। अप्रैल-दिसंबर 2022 की छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 407.47 करोड़ रुपये था।