मुलायम सिंह के निधन के बाद बेटे अखिलेश यादव की पहली होली, भावुक तस्वीरों के साथ कही गहरी बात
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे मुलायम सिंह यादव के बिना यादव परिवार की ये पहली होली है। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव व ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव की तस्वीरों पर पुष्प चढ़ाते हुए फोटो साझा की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘अबकी इन फूलों के रंग कहां इतने गहरे लगते हैं, इस बार तो मेले के झूले भी ठहरे ठहरे दृ लगते हैं।वहीं, शिवपाल यादव ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह होली बिना रंगों की है, आदरणीय नेताजी के बिना सैफई की होली की कल्पना करना मुश्किल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सभी पर पूज्य नेताजी का स्नेह, आशीर्वाद और विचारों के विविध रंग बरसते रहें।
नेताजी हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहें। बता दें कि बीते साल 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था। जिसके बाद मुलायम कुनबा एक हो गया है। शिवपाल यादव अपने भाई के निधन के बाद अखिलेश यादव के साथ हर घड़ी में साथ खड़े दिखे। दोनों की दूरियां अब नजदीकियों में बदल गईं हैं।