उत्तराखंड: युवक की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
मोहल्ला खालसा निवासी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना में 4 आरोपित शामिल बताए गए हैं घटना बुधवार की देर रात की है। मंगलौर के मोहल्ला खालसा निवासी बबलू उम्र 42 साल अपने घर पर अकेला था, उसके परिजन पड़ोस में गए हुए थे, बताया जाता है कि तभी चार पांच लोग उसके घर पर आये और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
जब परिजन वापस घर लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई और पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कोतवाली के एसएसआई संजीव थपलियाल ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।