UIDAI ने करोड़ों आधार धारकों को दिया झटका, किया ये बड़ा ऐलान…

कई बार हम आधार कार्ड बनवाते समय गलत जानकारी दर्ज कर देते हैं या कुछ न कुछ चीजें दर्ज करना भूल जाते हैं, जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आधार कार्ड बनाते समय सही जानकारी दर्ज करना बहुत जरूरी है. हम आपको बता दें कि आधार कार्ड (Aadhar card) में UIDAI ने  नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, लिंग को अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है, लेकिन हम आपको बताते हैं कि आप  कितनी बार जानकारी को अपडेट  कर सकते हैं आप जानकारी को बार-बार अपडेट नही करवा सकते हैं.

आधार  कार्ड बाकी कागजातों से क्यों है अलग

आधार कार्ड (Aadhar card) अन्य कागजातों से अलग है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक होता है. इसलिए इसे सही जानकारी के साथ अपडेट करना जरूरी है. नहीं तो आपको भी दिक्कत हो सकती है.

आधार  कार्ड मे कितनी बार कर सकते हैं नाम चेंज

आधार  कार्ड मे आप केवल 2 बार ही नाम चेंज  करवा  सकते हैं अगर आपके नाम की स्पेलिंग में कोई गलती है या शादी के बाद अपने सरनेम को बदलाना  चाहते हैं तो आप चेंज करवा सकते है.आप इसको ऑलनाइन या ऑफलाइन दोनो तरीको से कर सकते हैं

आधार  कार्ड मे जेंडर कितनी बार कर सकते हैं चेंज

कई बार ऐसा होता है की  आधार कार्ड बनवाते समय लिंग गलत दर्ज हो जाता है. तो आप इसे केवल 1 बार ही चेंज करवा सकते हैं

आधार  कार्ड मे जन्‍मतिथि कितनी बार कर सकते हैं चेंज

जन्‍मतिथि गलत दर्ज होने पर आप केवल 1 बार ही इसे चेंज करवा सकते हैं 

कौन सी  जानकारियां को हम कभी भी बदल सकते हैं 

आधार  कार्ड मे पर कुछ जानकारियां जैसे घर के एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन इन सब को आप बार-बार बदलवा सकते हैं 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker