‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के सेट से आलिया भट्ट का वीडियो हुआ लीक
बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने टैलेंट के बल पर एक अलग पहचान बनाई है। रणवीर-आलिया की जोड़ी को रुपहले पर्दे पर 2019 में देखा गया था, जब दोनों ने ‘गली बॉय’ में साथ काम किया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन इनकी केमेस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली। यही वजह है कि मेकर्स एक बार फिर इस जोड़ी को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रिपीट करने जा रहे हैं। फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है।
फिल्म सेट से सामने आया यह वीडियो
करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर आलिया और रणवीर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के एक गाने की शूटिंग चल रही है, जिसमें कोरियोग्राफर इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं। आलिया भट्ट कैरेक्टर के अनुसार, बैठी हुई हैं और कैमरा उन्हें शूट कर रहा है। इस वीडियो में आलिया कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को फैन पेज से शेयर किया गया है।
आलिया भट्ट वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट ने 06 नवंबर, 2022 को राहा को जन्म दिया। मां बनने के बाद यह आलिया की पहली मूवी होगी। इसके अलावा उनकी झोली में ‘जी ले जरा’ और ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ भी है। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ हॉलीवुड मूवी है, जिसके डायरेक्टर टॉप हार्पर हैं। यह आलिया की पहली अंग्रेजी फिल्म होने वाली है, जिसमें वह गेल गैडोट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती देखी जाएंगी।
वहीं, ‘जी ले जरा’ फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली पिक्चर है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ भी एक ही पर्दे पर नजर आएंगी।