नशा करने पर परिजनों ने लगाई डांटा, नाराज युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
नशा करने पर परिजनों की डांट एक युवक को इतनी नागवार गुजरी की उसने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक के इस कदम से घर में कोहराम मच गया है। परिजनों के डांट से नाराज युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक अजय (24) निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा बेरोजगार था। वह अक्सर अकेले ही रहा करता था।
इससे वह नशे का आदी हो गया। कई बार उससे नशा नहीं करने के लिए कहा गया, पर वह नहीं माना। यहां तक कि उसे दो बार नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था। पर उसकी नशा करने की लत नहीं छूटी। बुधवार शाम भी वह नशे में घर पहुंचा। परिजनों के फटकारने पर वह गाली गलौज पर उतर आया।
विवाद बढ़ा तो वह अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब कोई हरकत नहीं हुई तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे, जहां वह साड़ी के बनाए फंदे से हुआ मिला। पुलिस ने अजय को एसटीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि युवक के आवेश में आकर आत्महत्या किए जाने का अंदेशा है।