कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के भाषण पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी द्वारा पेगासस को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं और पेगासस उनके फोन में नहीं दिमाग में है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पेगासस को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने उनके फोन की जासूसी होने की बात कही है।
राहुल के फोन नहीं, दिमाग में पेगासस
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेता केवल विदेशी धरती पर देश का नाम बदनाम करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल के फोन में नहीं दिमाग में पेगासस है। उन्होंने कहा कि कल के चुनावी नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस का एक बार फिर सफाया हो गया है। कांग्रेस लोगों के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रही है और कल के नतीजे बताते हैं कि लोग पीएम मोदी पर भरोसा करते हैं।
पेगासस था तो फोन जमा क्यों नहीं करवाया
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर पेगासस राहुल के फोन में था तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई तकनीकी कमेटी के पास अपना फोन जमा क्यों नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि उनकी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अन्य नेताओं ने भी पेगासस पर बयान दिया लेकिन अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया।
इटली के पीएम की सुनें राहुल
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा और बड़े-बड़े नेता इस बात को कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को इटली के पीएम ने जो पीएम मोदी के बारे में कहा है उसे सुनना चाहिए।
राहुल ने पेगासस से जासूसी की कही बात
राहुल गांधी ने बीते दिन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने फोन की जासूसी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेगासस स्पाईवेयर के द्वारा उनकी और विपक्षी नेताओं की जासूसी करवाई गई है और इसकी जानकारी उन्हें पहले ही खुफिया अधिकारियों ने दे दी थी।