दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हुई तेज
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासती के उपरांत सियासी घमासान शुरू हो चुका है। यही कारण है कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तीखी प्रतिक्रिया भिओ सामने आ गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बोला है कि इस पार्टी के मुखिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पाप का घड़ा आज फूट चुका है।
यूपी के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “भ्रष्टाचार और शिक्षा का सरबत ना बनाये आम आदमीं पार्टी, CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया तो न्यायालय जाओ, मामले में गंदी राजनीति नहीं करो, भ्रष्टाचार के विरोध में जन्मी इस पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पाप का घड़ा भरा ही नहीं आज फूट गया!”
सपा ने दी ये प्रतिक्रिया: सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हिरासती की कड़ी निंदा करती है। सरकारी संपत्तियों को बेचने,महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही BJP। लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है दमनकारी BJP गवर्नमेंट।”
खबरों का कहना है कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को को हिरासत में ले लिया गया है। इसके उपरांत आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। साथ ही आम आदमी पार्टी के अलग-अलग नेता गिरफ्तारी के उपरांत जमकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल हुए थे। वह सुबह 11:10 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंच सकते है।