सीएम योगी से अतीक अहमद की पत्नी ने की CBI जांच की मांग, माफिया के वकील ने कोर्ट में दाखिल की दायर
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज और उनके पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर उमेश पाल हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की अपील की है। इसके अलावा अहमदाबाद की जेल में बंद अपने पति अतीक की कोर्ट में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराने की भी मांग की है। साथ ही पुलिस हिरासत से दोनों बेटे अबान और ऐजम को रिहा कराने की डिमांड भी की है। यह जानकारी अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ ने दी है।
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, अशरफ के साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी नामजद मुलजिम बनाया गया है। शाइस्ता परवीन घटना के बाद से फरार है जबकि उसके दो बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ हो रही है एक बेटा असद जो सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करते दिखा वह फरार है।
अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्र ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की अर्जी
पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्र की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम की कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अर्जी में मांग की गई है कि अतीक अहमद के दो छोटे बेटो को पुलिस बिना बताए कहीं उठा ले गई है। अर्जी के अनुसार, न तो रिमांड कोर्ट के समक्ष पेश कर रही है और नही वंचित बना रही है। कंप्यूटर पर अर्जी चढ़ने के बाद सुनवाई हो सकती है। अर्जी में धूमनगंज पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।