सैमसंग के इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की सेल हुई शुरू, मिलेगा जबरदस्त ऑफर…

जाने माने स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने इस महीने की शुरूआत में गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में अपनी प्रीमियम सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें 3 स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+और Galaxy S23 Ultra शामिल है। ये स्मार्टफोन्स बहुत से ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं, जिन्हें सैमसंग ने नए वर्जन में अपडेट किया है। लेकिन आज हम आपको इसके सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेजन और कंपनी के आधिकारिक साइट पर शुरू हो चुकी है।

इसका मतलब है कि आप अपने हिसाब से इस सीरीज के स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट – Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर और अमेजन से खरीद सकते हैं।

इस कलर आप्शन में मिलेंगे फोन

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज चार कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर में आती है। इनके अलावा कंपनी ने कुछ ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं, जिसमें गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के लिए ग्रेफाइट, लाइम, स्काई ब्लू और रेड और गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ के लिए ग्रेफाइट और लाइम शामिल किए गए हैं।

इतनी होगी कीमत

jagran

मिलेंगे शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट

गैलेक्सी S23 सीरीज पर अलग-अलग छूट और ऑफर्स मिल रहे हैं। जहां एक तरफ कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन के लिए किश्तों में भुगतान करने का विकल्प दे रही है। वहीं आप स्टैंडर्ड EMI के साथ इन स्मार्टफोन्स को केवल 6750.98/माह की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि ये EMI विकल्प डेबिट कार्ड पर भी उपलब्ध हैं।

सैमसंग आपके लिए रेफरल एडवांटेज प्रोग्राम भी लाया है, जिसमें आप 5,000 रुपये तक की छूट पाने के लिए एक रेफरल कोड का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक किसी भी गैलेक्सी S23 सीरीज स्मार्टफोन की खरीद पर गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक 4G और बड्स 2 को केवल 4,999 रुपये देख कर पा सकते हैं।

आप एक्सचेंज ऑपर के तहत अपने पुराने फोन के एक्सचेंज पर 8,000 रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा एक नए 200MP प्राइमरी सेंसर के साथ आता है, जिसे 3X और 10X ऑप्टिकल जूम के साथ दो 10MP टेलीफोटो सेंसर के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, हैंडसेट 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ भी आता है। वहीं गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+में 50MP प्राइमरी शूटर, 10MP 3X टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ में 3900mAh और 4500mAh की बैटरी है। वहीं गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8-इंच एज डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ सबसे बड़ा डिस्प्ले है। वहीं गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ क्रमशः 6.1-इंच और 6.6-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker