पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना दर्द एक बार फिर किया जाहिर, दिया ये बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय तक टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी, वहीं साल 2021-22 साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने वनडे और टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. विराट कोहली ने अब अपनी कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना दर्द एक बार फिर बयां किया है. 

विराट कोहली के इस बयान ने मचाई सनसनी

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. जिसके चलते कई बार विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठे थे. ऐसे में विराट कोहली का कहना है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचते थे लेकिन इसके बाद भी मुझे फेल कप्तान बताया गया. 

कोहली ने बयां किया अपना दर्द 

आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी (RCB) ने अपना एक पॉडकास्ट सीरीज रिलीज की है। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना दर्द एक बार फिर बयां किया. इस पॉडकास्ट में कोहली से होस्ट ने पूछा कि, आपको ये कभी चुभा नहीं कि आपने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है? जिसके जबाव में विराट ने कहा, ‘आप हमेश टूर्नामेंट जीतने के लिए ही खेलते हो. मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021, टी20 वर्ल्डकप 2022 में कप्तानी की. हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उसके बाद भी मुझे एक फेल कप्तान कहा गया.’

विराट को किसने चुना कप्तान? 

पॉडकास्ट के बातचीत के दौरा विराट कोहली ने ये भी कहा कि उन्हें एमएस धोनी ने कप्तानी के लिए चुना था. उन्होंने कहा, ‘मैं फील्ड के दौरान इनपुट देता था. मैं उस समय मैच विनिंग पारी भी खेल रहा था और इन इनपुट के कारण से ही क्रिकेट को लेकर मेरी गंभीरता का पता धोनी को लगा. उसी समय उन्होंने मुझे अपना उत्तराधिकारी चुना, जब मैं बाद में कप्तान बना तब भी हमारा रिश्ता ऐसा ही रहा और दोनों के बीच एक सम्मान था.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker