श्री चित्रकूट धाम 84 कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट, परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से स्थापित सेवा संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के श्री रघुवीर मन्दिर (बड़ी गुफा) से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय श्री चित्रकूट धाम चौरासी कोसीय परिक्रमा प्रारम्भ हुई, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से आये साधु, संत, महन्त एवं श्रद्धालु बढ़ चढ़ के सम्मिलित हुए। यह परिक्रमा प्रतिवर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया से प्रारंभ होकर द्वादशी तक चलती है। इस वर्ष लगभग 900 यात्री इस परिक्रमा में सम्मिलित हुए जो पैदल चलकर भगवान राम की विहार स्थली श्री चित्रकूट धाम के चारो ओर कुल 84 कोस यात्रा कर वापस रघुवीर मन्दिर पधारेंगे।

परिक्रमा का आरंभ रघुवीर मन्दिर से चित्रकूट के पूज्य संतों एवं श्री सदगुरु ट्रस्ट रघुवीर मन्दिर कर कार्यकर्ताओं ने विधि-विधान पूर्वक पूजन के साथ प्रारम्भ कर रवाना किया। यह परिक्रमा रघुवीर मन्दिर से स्फटिक शिला, टाठी घाट, सती अनुसूइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, मड़फा पहाड़, भरतकूप, कर्वी, गणेश बाग, कोटतीर्थ देवांगना, हनुमान धारा ,रामघाट होते हुए पुनः रघुवीर मन्दिर पधारेगी जहाँ सभी यात्रियों का स्वागत सत्कार एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker