JAM 2023 Answer Key jam.iitg.ac.in पर रिलीज, आईआईटी गुवाहाटी इस दिन जारी करेगा परिणाम

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने JAM 2023 आंसर-की रिलीज कर दी है। ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स उत्तर कुंजी के साथ-साथ क्वैश्चन पेपर भी जारी किए गए थे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं।

इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, “उम्मीदवार अपने जवाब, प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी देखने के लिए कैंडिडेट पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। वहीं अगर, किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं, जिसकी तारीख 24 से 26 फरवरी, 2023 तक है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने 20 फरवरी को JAM 2023 रिस्पॉन्स शीट जारी की थी। JAM 2023 की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी सहित सभी प्रश्नपत्रों के लिए जारी किए गए हैं। उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए  अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

JAM 2023 Answer Key:  ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं। अब होमपेज पर निर्दिष्ट प्रश्न पत्र और JAM उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद JOAPS 2023 विंडो पर, नामांकन आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें। अब सबमिट करें और IIT JAM 2023 की उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र प्राप्त करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

बता दें कि IIT JAM 2023 परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किया गया था। नतीजों की घोषणा 22 मार्च 2023 को की जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद नतीजे देख पाएंगे। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker