छत्तीसगढ़ के बालोद में कार की ट्रक से भिड़ंत, महिला समेत चार लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कार की ट्रक से टक्कर हो जाने से एक महिला और उसके बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने यहां बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात गुंदरदेही थाना क्षेत्र के खप्परवाड़ा गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित राजधानी रायपुर से बालोद जा रहे थे।
मृतकों की पहचान सिमरन सलूजा (48), उनके बेटे राजवीर सलूजा (19), अशोक और उमेश साहू (24) के रूप में हुई है।
रायपुर से कार में सवार होकर लौट रहे थे घर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बालोद निवासी महिला व उसका बेटा अपनी कार से परिवार के किसी काम से रायपुर गए थे। उन्होंने कहा कि रायपुर में उनकी कार खराब हो जाने के बाद, उन्होंने दूसरी कार किराए पर ली और अपने चालक अशोक के साथ घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि साहू किराए की गाड़ी चला रहा था। उन्होंने आगे कहा, ‘कार विपरीत दिशा से आ रहे लौह अयस्क लदे ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’
घटना के संबंध में हुआ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मौके से फरार ट्रक चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।