धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ मामला दर्ज, शादी समारोह में बंदूक लहराने के आरोप में कार्रवाई
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मध्य प्रदेश पुलिस ने FIR दर्ज की है। शालिग्राम पर एक शादी समारोह के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने, बंदूक दिखाने और एक दलित लड़की के पिता को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
एससी/एसटी अधिनियम के तहत केस
बमीठा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ-साथ एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामला एक वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शालिग्राम गर्ग को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को शादी समारोह के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और बंदूक तानते हुए देखा जा सकता है। गर्ग ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को धमकी भी दी थी।
लड़की के पिता ने की थी शिकायत
पुलिस को लड़की के पिता की ओर से शिकायत मिली थी, जिसके बाद वीडियो की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।