बीएड और शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

बिहार बीएड दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार राज्य में स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स और शिक्षा शास्त्री कोर्स में इस साल दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि सोमवार, 20 फरवरी से शुरू हो गई है। इस बार की प्रवेश परीक्षा का आयोजन ललित नरायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) द्वारा किया जा रहा है।

Bihar BEd CET 2023: बिहार बीएड और शिक्षा शास्त्री सीईटी के लिए ऐसे करें आवेदन

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को एलएनएमयू द्वारा लांच किए गए विशेष पोर्टल, biharcetbed-lnmu.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद पहले होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और नये पेज पर मांगे गए विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित लॉग-इन आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके प्रवेश परीक्षा के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित प्रवेश परीक्षा शुल्क 1000 रुपये का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के EBC, BC, EWS और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये है, जबिक एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है।

Bihar BEd CET 2023: बीएड और शिक्षा शास्त्री सीईटी के लिए शेड्यूल

  • बीएड एवं शिक्षा शास्त्री हेतु आवेदन तिथियां – 20 फरवरी से 15 मार्च 2023
  • विलंब शुल्क के साथ बीएड एवं शिक्षा शास्त्री हेतु आवेदन और आवेदन में सुधार की तिथियां – 16 मार्च से 20 मार्च के बीच
  • बिहार बीएड सीईटी 2023 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 30 मार्च 2023
  • बिहार बीएड सीईटी 2023 की तिथि – 8 अप्रैल 2023
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker