आदिल को लेकर राखी सावंत का खुलासा, जेल में पैसों के बारे में पुछने पर किया बुरा बर्ताव
आदिल खान और राखी सावंत का मामला दिन प्रतिदिन और बिगड़ता जा रहा है। राखी ने आदिल पर पहले ही कई आरोप लगाए हैं और अब नए-नए आरोपों की बरसात हो रही है। एक्ट्रेस ने उन्हें सेंटिगबाज और न जाने क्या-क्या कहा है। इस मैटर के फ्रेश अपडेट में राखी ने कहा कि आदिल चाहे कितनी कोशिश कर लें, लेकिन वह उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देंगी। बहरहाल, आपको बता दें कि आदिल 14 दिन कि पुलिस कस्टडी में थे। आज उनकी कस्टडी खत्म हो रही है।
‘शांत बैठने वालों में से नहीं हूं’
राखी सावंत ने आदिल खान पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पैसों के मामले में उन्हें चीट करने का आरोप लगाया है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बंद आदिल के बारे में जब पैपराजी ने राखी से केस का अपडेट लिया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि यह राखी सावंत का केस है। वह शांत बैठने वालों में से नहीं हैं। आदिल का पूरा चिट्ठा मीडिया के सामने खोल कर रख देंगी। राखी ने यह सारी बातें काफी गुस्से में कहीं।
‘मैं तुमको माफ नहीं करूंगा’
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब वह आदिल से मिलने जेल में गईं, तो दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। राखी ने कहा कि उन्होंने आदिल से पैसों के बारे में पूछा कि आखिर उनके एक लाख 60 करोड़ कहां रखे हैं। उन्होंने कार ले ली? इस पर आदिल ने उन्हें रूड जवाब देते हुए कहा कि तुमको क्या मतलब है। तुमको मैं कभी माफ नहीं करूंगा। मैं पुलिस को जवाब दूंगा।
आदिल ने की थी जबरदस्ती
बता दें कि राखी ने आदिल पर कई और संगीन आरोप लगाए हैं। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि आदिल ने उनके साथ जबरदस्ती की थी, जिससे कि वह प्रेग्नेंट हो गईं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस मराठी में जाने पहले उन्होंने ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने तक संबंध न बनाने के लिए कहा था। लेकिन 10 दिन ही बीते थे। आदिल नहीं माने और नतीजा यह हुआ कि वह प्रेग्नेंट हो गईं।
आदिल खान को 7 फरवरी को हिरासत में लिया गया था। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया, जिसका मतलब है कि 20 फरवरी को उनकी पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आदिल को कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं।