इस बैंक में निकली नौकरियां, ये लोग करें आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया (BOB) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 500 पदों पर नौकरियां निकाली है. इसके लिए आज यानी 11 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीओबी के ऑफिशियल पोर्टल bankofindia.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी दिनांक 25 फरवरी 2023 है. बता दें कि JMGS-I में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) पास करने के बाद की जाएगी. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें. इसके साथ ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा समेत सभी जानकारी मौजूद रहेगी. इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 850 रूपये देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 175 रूपये का भुगतान करना होगा.
पदों का विवरण:-
जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर: 350 पद
स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर: 150 पद
चयन प्रक्रिया:-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, जीडी और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और समूह चर्चा में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.