खेत में मशीन से बबूल का पेड़ काटते समय किसान पर गिरने से हुई मौत
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां पेड़ काटते समय अचानक पेड़ किसान के ऊपर गिर जाने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
गुंडरदेही थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सांकरी की घटना
मिली जानकारी अनुसार गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकरी के किसान त्रिभुवन निषाद पिता स्व. रामचंद्र निषाद (52वर्ष) अपने ही खेत के बबूल पेड़ को मशीन से काट रहा था। तभी अचानक पेड़ उसके ऊपर गिर जाने से वह पेड़ के नीचे दब गया।
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसे 108 के जरिये लाटाबोड़ स्तिथ अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बालोद जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि किसान की मृत्यु जिला अस्पताल लाते वक़्त हो चुकी थी। वही अब पुलिस पंचनामा बना आगे की कार्यवाही में जुट चुकी है।