UP: उन्नाव में कार चालक ने 10वीं की छात्रा से मारपीट कर की अपहरण करने की कोशिश
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने केंद्र जा रही छात्रा को कार सवार युवक ने रोका और मारपीट कर अगवा करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के दौड़ने पर वह छात्रा को छोड़कर भाग निकला। लोगों ने सकुशल छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में रहने वाली 10वीं की छात्रा परीक्षा देने के लिए पैदल घर से निकली। शिव मंदिर के पास पहुंची ही थी कि पीछे से एक कार सवार युवक आया और छात्रा के साथ मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर उसे कार में खींचने लगा।
आसपास के लोगों को आता देख आरोपी छात्रा को छोड़कर भाग निकला। लोगों ने कार पर पत्थरबाजी भी की। जिससे कार के शीशे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी विमल कांत गोयल ने बतायाकी घटना की जानकारी मिली है तहरीर लेने का प्रयास किया जा रहा है।