सोने-चांदी की कीमतों में दिखी गिरावट, जानें क्या है नए रेट
पिछले दिनों सोने-चांदी की कीमत में आई तेजी ने लोगों को निराश कर दिया था. लेकिन अब यह धीरे-धीरे नीचे आ रहा है तो लोग थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं. पिछले दिनों 58000 रुपये तक चढ़ने वाले सोने में अब गिरावट देखी जा रही है. इसी तरह चांदी भी गिरकर 66000 के स्तर पर चल रही है. शादियों का सीजन चल रहा है यदि आपके घर में कोई शादी है तो आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं. हालांकि दूसरी तरफ जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों में ही तेजी आएगी. दिवाली तक सोना 65000 रुपये और चांदी के 80000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की संभावना है.
MCX पर सोने-चांदी में तेजी
पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के गिरावट दर्ज गई है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी यह टूटकर कारोबार कर रहा है. दो हफ्ते पहले सोना 58,000 और चांदी 71,000 रुपये पर पहुंच गई थी. अब चांदी में 5000 रुपये की गिरावट आई है. बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 361 रुपये टूटकर 56389 रुपये के स्तर पर देखा गया. इसी तरह चांदी भी 379 रुपये की गिरावट के साथ 65872 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 56750 रुपये और चांदी 66251 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में मिला-जुला रुख
एक दिन पहले की तरह आज भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा जा रहा है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड गिरकर 56770 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में तेजी देखी गई और यह 66055 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. मंगलवार को सोना 57018 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65842 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
नियमानुसार सोना खरीदने पर 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से देय होताहै. यदि आप आज सोना खरीदते हैं तो आपको सर्राफा बाजार के भाव 56770 रुपये से ऊपर जीएसटी और मेकिंग चार्ज दोनों देना होगा. बुधवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56543 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 52001 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 42578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.