2024 चुनाव में पीएम मोदी का कोई चुनौती नहीं, लोगों को विपक्षी दल का करना है चुनाव- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार की पहल के कारण जमीनी स्तर पर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के सामने प्रतिस्‍पर्धा में कोई नहीं है और लोग भी पूरे दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि 2024 के चुनावों में देश के लोगों को भाजपा के प्रमुख विपक्षी दल का चुनाव करना है और क्योंकि उन्होंने यह लेबल किसी भी पार्टी को नहीं दिया है.

गृह मंत्री ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बेशक चुनावी राज्यों में प्रचार नहीं किया हो, लेकिन त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनावों के नतीजे विपक्षी पार्टी की उन राज्यों में ताकत को दर्शाएंगे, जहां कभी उनका दबदबा हुआ करता था. अमित शाह ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित इस साल होने वाले 9 विधानसभा चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर भरोसा जताया.

उन्होंने कहा, ‘8 साल के कम समय के अंतराल में पीएम मोदी 51 बार उत्तर पूर्व के राज्यों में आए हैं. आजादी से अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया है. यही नहीं, हर 15 दिन में केंद्रीय मंत्री को यहां आना अनिवार्य है. आज उत्तर पूर्व के राज्यों के लोगों को पता है कि उनके घर की जरूरतों को पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है.’

शाह ने कहा, ‘देश की प्रगति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है. दुनिया ने भी भारत की उपलब्धियों की पहचाना है. आठ साल की छोटी सी अवधि में हमने देश के 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया और हम सफल भी हुए.’

उन्होंने कहा, ‘रेलवे और अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं. हम इस क्षेत्र में अग्रणी बनने की तैयारी कर रहे हैं. ड्रोन के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे हैं.’ आगामी चुनावों पर उन्होंने कहा कि जिन तीन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वे वो राज्य हैं जहां कांग्रेस पहले मजबूत थी. शाह ने कहा, ‘आप देखेंगे कि मतगणना के दिन दोपहर 12 बजे से पहले बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker