पथरी के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत से भड़के लोग, CMO को जांच के लिए भेजा पत्र

निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत के मामले में उप जिलाधिकारी ने सीएमओ देहरादून को जांच के लिए पत्र भेजा है। आरोपी चिकित्सक अभी तक फरार है।

उधर, सोमवार को एम्स ऋषिकेश में युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके लिए एम्स में स्वजन की भीड़ जुटने लगी है। स्वजन ने आरोपित चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिसको लेकर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

रविवार को देहरादून मार्ग स्थित ऋषिकेश यूरोलॉजी एंड सर्जिकल सेंटर में विस्थापित क्षेत्र श्यामपुर निवासी सचिन राणा (27 वर्ष) की मौत हो गई थी। आरोप है कि चिकित्सक ने उपचार में लापरवाही बरती है।

एम्स ऋषिकेश में होगा पोस्‍टमार्टम

रविवार को युवक की मौत के बाद स्वजन गुस्से में आ गए थे, जिसके चलते आरोपित चिकित्सक क्लीनिक पर ताला मार कर फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया था। सोमवार को युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके लिए एम्स में स्वजन की भीड़ जमा हो गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एम्स तथा क्लीनिक के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। स्वजन लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। देर रात उपजिलाधिकारी ऋषिकेश नंदन कुमार ने सीएमओ देहरादून पुर इस मामले की जांच के लिए पत्र भेजा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker