यहाँ 1700 से ज्यादा निकली भर्तियां, मिलेगी आकर्षक सैलरी
10वी पास कर चुके कैंडिडेट्स के लिए आर्मी में नौकरी पाने का बहुत शानदार मौका आया है. खास बात यह है कि भर्ती के तहत 1700 से अधिक भर्तियां निकाली गई है. ऐसे में नौकरी पाने के अवसर भी बढ़ जाते हैं. यह भर्तियां आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स ने निकाली हैं. जिसके जरिए ट्रेड्समैन मेट एवं फायरमैन के पद भरे जाने हैं. कुल 1793 वैकेंसी निकली हैं. जिनमें ट्रेड्समैन मेट के 1249 एवं फायरमैन के 544 पद सम्मिलित हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल पोर्टल aocrecruitment.gov.in पर जाकर 26 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है.
योग्यता:-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वी पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी मांगा गया है.
आयु सीमा:-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. विभिन्न वर्ग के कैंडिडेट्स को आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. जिसमें अधिकतम 15 वर्ष तक की छूट सम्मिलित हैं.
कैसे मिलेगी नौकरी:-
कैंडिडेट्स का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल परीक्षण के जरिए किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:-
ऑफिशियल पोर्टल aocrecruitment.gov.in पर जाएं.
अब होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद क्रिएट न्यू अकाउंटर पर जाकर सभी जानकारी दर्ज करें.
अब क्रेडेंशियल के जरिए लॉग इन करें और भर्ती का आवेदन पत्र भरे.
सभी दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करें
अब आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.