फिर भड़की कंगना रनौत, ‘मूवी माफिया’ को खुलेआम दी ये धमकी
कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ विवादों के लिए भी जानी जाती हैं. कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नई स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा है. कंगना ने ‘मूवी माफिया’ या यूं कहें कि ‘गैंग चंगु मंगु’ को खुलेआम धमकी दी है और उनके कहा है कि वो घर में घुसकर मारेंगी और इतना ही नहीं; एक्ट्रेस ने खुद को पागल भी कहा है. कंगना का यह स्टेटमेंट उनकी एक पहली स्टोरी से जुड़ा हुआ है जो अब इन पोस्ट्स को फैंस ने पढ़ा तो वो यह भी समझ गए कि ये सब बातें किसके लिए कही जा रही हैं और कंगना का इशारा किस तरफ है. आइए डिटेल में जानते हैं कि आखिर इस बार कंगना ने ऐसा क्या कहा है और साथ ही, किसके लिए ये सब कहा जा रहा है; क्या चल रहा है…
Kangana ने मूवी माफिया को दी घर में घुसकर मारने की धमकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना ने थोड़ी देर पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि जिन लोगों को मेरी चिंता हो रही है मैं उन्हन बता दूं कि उनके आस-पास किसी तरह की कोई छेड़खानियां नहीं हो रही थीं और अब उनका कोई पीछा नहीं कर रहा है; न कैमरे के साथ और न ही कैमरे के बिना. उन्होंने ‘गैंग चंगु मंगु’ को यह मैसेज दिया है- ‘बच्चों तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधार जो नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी…’
एक्ट्रेस ने खुद को बताया पागल!
बता दें कि इस स्टोरी में अंत में कंगना ने यह भी लिहका है कि अगर वो लोग कंगना को पागल समझते हैं तो सुन लें कि वो पागल हैं लेकिन लोग यह निः जानते हैं कि वो ‘कितनी बड़ी वाली’ हैं. दरअसल कुछ देर पहले कंगना ने एक और स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि कोई मूवी माफिया कपल, नेपो किड्स उनकी जासूसी करवाते हैं और उनमें जो एक्टर है वो कंगना पर खुद को फोर्स भी कर चुका था. अब, नई इंस्टाग्राम स्टोरी में भी उसी कपल की बात हो रही है. बता दें कि लोगों को लग रहा है कि कंगना रणबीर कपूर और अलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की बात कर रही हैं.