भारतीय सर्राफा बाजार ने 6 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स किए जारी..

भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार यानि 6 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर, आगरा और बरेली में सोना-चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। वहीं गोरखपुर में सोना और चांदी लुढ़की है।

कानपुर में सोना और चांदी के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। शनिवार को सोना 57800  प्रति दस ग्राम और चांदी 68300 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58100 प्रति दस ग्राम और चांदी 68600 प्रति किलो रही।

आगरा में भी सोना और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।  शनिवार को सोना 57800 प्रति दस ग्राम और चांदी 68500 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58200 प्रति दस ग्राम और चांदी 68800 प्रति किलो रही। 

गोरखपुर में सोना और चांदी के रेट गिरे हैं। शनिवार को सोना 57800 प्रति दस ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 57400 प्रति दस ग्राम और चांदी 67500 प्रति किलो रही। 

बरेली में सोना और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शनिवार को सोना 57700 प्रति दस ग्राम और चांदी 67800 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58200  प्रति दस ग्राम और चांदी 67900 प्रति किलो रही।

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker