भगवान राम लक्ष्मण की विवादित फोटो डालने वाले शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिए पूरा मामला

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद सीतापुर से एक विवादित मामला सामने आया है. यहां युवक ने फेसबुक पर भगवान राम और लक्ष्मण को पेड़ से बंधा हुआ फोटो डाला है. युवक का पोस्ट जिले में विवाद का विषय बना हुआ है. लोग युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले जांच पड़ताल कर रही है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला…

क्या है पूरा मामला
सीतापुर जिले में गोलू सिंह नाम के एक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया. फेसबुक पर शेयर किए गए फोटो में भगवान राम और लक्ष्मण को पेड़ से बंधा हुए हैं और उनके सामने से डॉ भीमराव अंबेडकर अपने हाथ में हंटर लिए दिखाए गए हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘पहचानो कोंन किसको मार रहा है भाग जाओ विदेशीयो रामचरिसमानस मुर्दाबाद.’ इस पोस्ट के आने के बाद से हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है. इस मामले में बजरंग दल के नगर संयोजक अतुल तिवारी ने कोतवाली सिंधौली में लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने अतुल तिवारी की शिकायत पर जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

क्या था विवाद
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मानस को लेकर बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मानस की कुछ चौपाइयां आपत्तिजनक हैं, सरकार को उन्हें हटा देना चाहिए या पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए. उनके इस बयान के बाद से उनकी पार्टी उनसे किनारा करती नजर आ रही है. शिवपाल यादव ने इसे स्वामी का निजी बयान था वहीं, अखिलेश यादल ने अभी तक इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है. अभी हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इससे संत समाज में सपा के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिली है. संत समाज आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा के बहिष्कार की बात कर रहा है.  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker