OnePlus जल्द OnePlus Ace 2 समार्टफोन करेगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स…

OnePlus बहुत जल्द धमाकेदार समार्टफोन लॉन्च करने वाला है. फोन 7 फरवरी को चीन में पेश किया जाएगा. इसका नाम OnePlus Ace 2 है. यह OnePlus 11R 5G का रीब्रांडेड या ट्वीक्ड वर्जन कहा जा रहा है. बता दें, यह फोन उसी दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस ने फोन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं OnePlus Ace 2 के फीचर्स…

OnePlus Ace 2 Specs

OnePlus Ace 2 में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें पंच होल मिलेगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो कॉन्सनेंस टच पेश करता है. यानी यह सबसे अच्छा टच एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. इसमें 1,450 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी. यह एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा

OnePlus Ace 2 Battery

रिपोर्ट्स की मानें तो फोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें 16GB तक की रैम मलेगा. इसके अलावा 512GB तक का स्टोरेज प्राप्त होगा. बैटरी की बात करें तो फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. 

OnePlus Ace 2 Camera

OnePlus Ace 2 में ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेगी, जिसमें 50MP OIS रेडी लेंस, 8MP या 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फोन Android 13 OS पर चलेगा. फोन एक IR ब्लास्टर और एक अलर्ट स्लाइडर के साथ आएगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker