नौ हजार से ज्यादा पदों पर संविदा शिक्षक के लिए निकाली गई भर्ती, जल्द करें आवेदन
राजस्थान के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिए गए है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 31 जनवरी को ही शुरू हुई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान SSO पोर्टल के माध्यम से कर पाएंगे. राजस्थान शिक्षा निदेशालय कार्यालय बीकानेर की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम)/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में भर्ती भी की जाने वाली है. जिसके साथ साथ सहायक अध्यापक लेवल-1 और अध्यापक लेवल-2 के अंग्रेजी व गणित विषयों के लिए 9172 शिक्षकों की भर्ती भी होने वाली है.
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2023 है. संविदा पर शिक्षकों की भर्ती मेरिट के आधार पर की जाने वाली है. यह मेरिट शैक्षिक व सह शैक्षिक योग्यता में मिले अंकों से बनने वाली है.
कितनी मिलेगी सैलरी- चयनित अध्यापकों को हर माह 16900 रुपये सैलरी भी दी जाने वाली है. 9 वर्ष की सेवा पूरी कर लेने पर सैलरी 29600 रुपये होने वाली है.
नॉन टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद- 9108
टीएसपी एरिया के लिए पद- 604
जरूरी शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना जरुरी है. साथ ही रीट परीक्षा भी पास होना आवश्यक है. रीट परीक्षा में सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं, EWS/ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 55 फीसदी और विधवा/परित्यक्ता/भूतपूर्व सैनिक के 50 फीसदी अंक होने जरुरी है. जिसके साथ साथ दिव्यांग उम्मीदवारों के 40 प्रतिशत और सहरिया के 36 फीसदी अंक होने आवश्यक है.
आयु सीमा- राजस्थान के अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षक पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र एक जनवरी 2020 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 साल उम्र होनी जरुरी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है.
आवेद शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 70 रुपये और SC/ST के लिए 60 रुपये आवेदन शुल्क है.