कुछ समय अकेले रहने का हो मन तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर
अगर आप घूमने के शौकीन है और अकेले सफर करना पसंद करते हैं तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
दार्जिलिंग- पश्चिम बंगाल राज्य में हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जी दरअसल गर्मियों में घूमने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। आप यहां की चाय ले सकते हैं जो दुनियाभर में मशहूर है। यहां के चाय के बगान आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे और यहाँ आप फोटोज खिचवाते हुए थकेंगे नहीं।
ऋषिकेश – ऋषिकेश घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। जी दरअसल यहां कई योग और ध्यान केंद्र हैं और यहां आप योगाभ्यास और मेडिटेशन कर सकेंगे। जी दरअसल ये आपके स्वास्थ्य और मन की शांति के लिए भी अच्छा है। यहाँ गंगा आरती में आप आसानी से शामिल हो सकते हैं और ये अनुभव इतना अनोखा होता है कि आप इसे जिंदगी भर याद रखेंगे।
राजस्थान – इतिहास में रुचि है तो आप राजस्थान में घूमने के लिए जा सकते हैं। जी दरअसल यहां के महलों और किलों को देखने का अनुभव लेना आपके लिए बेहतरीन होगा। जी दरअसल यहाँ पुष्कर, जैसलमेर और जयपुर में घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगहें हैं। ऐसे में आप यहाँ सोलो ट्रिप के लिए मजे ले सकते हैं।
कसोल – हिमाचल प्रदेश में स्थित कसोल एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। जी दरअसल कसोल हिमाचल की पहाड़ियों में बसा एक छोटा और बहुत ही सुंदर गांव है। इसके अलावा यहां की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी।