घर लौट रहे स्कूटी सवार दो युवकों को कार ने रौंदा, हुई मौत
कस्बा परीक्षिगढ़ स्थित खंड विकास कार्यालय के सामने सोमवार दोपहर बेकाबू लाल थार गाड़ी ने स्कूटी सवार खजूरी निवासी दो युवकों को रौंद दिया। जिन्हें राहगीर सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्वजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव मर्चरी के लिए भेज दिया।
स्कूटी पर घर जा रहे थे बच्चे
थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र सुधीर त्यागी सोमवार दोपहर साथी वंश 17 वर्षीय पुत्र सुबोध के साथ स्कूटी पर सवार होकर कस्बा आए थे। यहां से घरेलू सामान खरीदकर वापस जाते हुए खंड विकास कार्यालय के सामने पहुंचे तो बेकाबू लाल थार गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
आरोपित चालक कार रोकने की बजाए सड़क पर गिरे दोनों युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया। राहगीर घायलों को सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसओ पंकज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और फरार आरोपित गाड़ी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन वह निकल भागे। सूचना पर स्वजन भी ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और फरार आरोपित कार को पकड़ने की मांग की। इस बीच सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।