दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर महिला और दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली स्थित नरेला रेलवे ट्रैक पर एक महिला और दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह मामला शुरुआती जांच में हत्या का मालूम होता है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस घटना की शुरुआती जानकारी देते हुए बताया कि नरेला रेलवे ट्रैक के पास एक महिला और दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। साथ ही एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के हवाले से आगे लिखा, शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मामला हत्या मालूम होता है। हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।